सूरज से लेकर उसकी लाली,
माँ भारत की तस्वीर तुमने रंग डाली,
दिल की बात तो छोटी सी थी,
देश पर अपनी जान भी दे डाली,
तेरी यादों का दीप हमने भी इस दिल मे जला रखा है,
साँसों की तरह तुम्हे अपने धडकनों मे बसा रखा है,
आज तुम्हारे जनम दिवस पे पूरा देश तुम्हे याद करता है,
हम सबके प्रिय भगत सिंह,
तुम्हारे बलिदान को हम कोटि कोटि प्रणाम करते है.
देश तुम्हे और तुम्हारे साथियों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकेगा,
धन्य हो तुम और तुम्हारे साथी जिन्होंने इस देश और भारत माता के लिये अपनी जिंदगी दे दी.
देश तुम्हे और तुम्हारे साथियों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकेगा